मैनेजर से 78 हजार की ऑनलाइन ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में ऑनलाइन ठगी की वारदात कम नहीं हो रही। लोग ठगों के झांसे में आकर पैसे गवां दे रहे। इसमें ज्यादातर पढ़े लिखे लोग फंस रहे। ताजा मामला राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र का आया है। जहां एक कंपनी के एरिया मैनेजर को ही ठगों ने अपना निशाना बना डाला।

पुलिस ने फोन धारक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जायडस केडिला फार्मा कंपनी के एरिया मैनेजर प्रकाश सरोदे ने ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मैनेजर ने बताया कि उनको क्रेडिट कार्ड के जरिए जनरल इंश्योरेंस इत्यादि सुविधा देने के लिए कस्टमर केयर नंबर 39020202 से बार-बार फोन आ रहा था। मना करने के बाद सुविधा को हटाने के लिए कहा तो ओटीपी नंबर मांगा। पीड़ित ने जैसे ही ओटीपी नंबर बताया तो क्रेडिट कार्ड से दो बार में 78 हजार 91 हजार 120 रुपये कट गया।

Exit mobile version