- कन्हारपारा शोभा में बलिदान दिवस मनाने उमडे़ 65 ग्रामो के हजारो आदिवासी समाज के लोग
- विधायक डमरूधर पुजारी हुए शामिल सामाजिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपये विधायक फंड से देने किया घोषणा
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम कन्हारपारा शोभा में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वंतत्रता संग्राम अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज राजापडा़व क्षेत्र के तत्वधान में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आठ ग्राम पंचायत क्षेत्र के हजारो लोग शामिल हुए जहां पूरा क्षेत्र शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहे के गगन भेदी जयकारो से गुंज उठा और रात में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर तीर, धनुष, कुल्हाड़ी, फरसा लेकर एक तीर, एक कमान सारे आदिवासी एक समान, आदिवासी एकता जिन्दाबाद, वीर नारायण सिंह अमर रहे नारो के साथ विशाल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरूष बच्चे शामिल हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा विधायक डमरूधर पुजारी, कार्यक्रम समिति अध्यक्ष भुनेश्वर नेगी, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम, जनपद सदस्य पनकीन बाई, उमेंदी कोर्राम, सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, सरपंच सुनील मरकाम, सरपंच अजय नेताम, सरपंच रमुला मरकाम, सरपंच कला बाई नेताम, सरपंच भानबाई नेताम, सरपंच सखाराम मरकाम, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, भाजपा मंडल महामंत्री मनोहर बघेल, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
छत्तीसगढ के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता एवं छत्तीसगढ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की छायाचित्र की पूजा अर्चना व देवी देवताओं की आदिवासी रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर किया गया । नेशनल हाईवे देवभोग राजापडा़व मार्ग से लेकर ग्राम भुतबेडा 15 किलोमीटर तक विशाल मोटर सायकल रैली का आयोजन किया गया जिसमें राजापडा़व गौरगांव क्षेत्र के सैकडो की संख्या में आदिवासी समाज के युवा समाज के झंडा बैनर लिए नारे लगाते सेवा जोहार करते मोटर सायकल रैली निकाली इस मोटर सायकल रैली जिस जिस गांव से होकर गुजरा लोगो ने जमकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के काल मे अंग्रेजी हुकुमत ने गरीब, मजदूर व किसान वर्ग पर कठोर से कठोर व क्रुरतम अत्याचारो पर करारा जवाब शहीद वीर नारायण सिंह ने ही अपने दम पर दिया था जिसके बाद अकाल के गंभीर दिनो मे घूसखोर जमीनदारो के गोदाम मे रखे अनाज को छिनकर गरीबो मे बांटा था जिसके बाद वीर नारायण सिंह ने गरीबो के मशीहा के रूप में लगातार जनकल्याणकारी कार्य किये थे आज आदिवासी समाज को शहीद दिवस के अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि अपने समाज के विकास और उत्थान के लिये समाज जन तन मन धन से जुट जाये हमारा समाज वीर नारायण सिंह की नीतियो और सिध्दांतो को आत्मसात करते हुए समाज को प्रगति के पथ पर ले जाये।
इस दौरान विधायक डमरूधर पुजारी ने सामाजिक भवन निर्माण के लिये 10 लाख रूपये विधायक फंड से देने की घोषणा किया साथ ही पुल पुलिया की समस्याओ को आगामी बजट में जोड़ते हुए इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम समिति अध्यक्ष भुनेश्वर नेगी ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ऐसे क्रांतिकारी नेता थे, जिन्होंने आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदल दी और देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए देश के सैकड़ों सेनानियों के सालों के संघर्ष और बलिदान का नतीजा है कि आज हम स्वतंत्र हैं देश की आजादी के लिए अपनी जान देने वालों में सबसे बड़ा नाम छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह का है।
जनपद सभापति घनश्याम मरकाम ने कहा कि शहीदों का सम्मान हमारा कर्तव्य है अपने अधिकार, शोषण के खिलाफ लड़ने वाले हमारे वीर नारायण सिंह से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामस्वरूप मरकाम, टीकम नागवंशी, इतवारी राम नेताम, रामबाई नेताम, भाजपा महामंत्री मनोहर बघेल, बिसेश्वर सिक्का, देवन नेताम, चवरसाय देववंशी, रूपसिहं मरकाम, दीनांचद मरकाम, निरजंन नेताम, रामचन्द परदे, जागेश्वरी नेताम, सुकोबाई मरकाम, जमुना बाई धुर्वा, खेमीन बाई ध्रुव, दलसुराम मरकाम, दैनिक राम मंडावी, फरसुराम नेताम, चैतुराम मंडावी, गौकरण धुर्वा, मानसिंह मरकाम, मयाराम नेताम, चैनसिंह नेताम, बुधराम मरकाम, श्रीराम मरकाम, बसीद राम नेताम, सुकेन्द्र मरकाम, शिकारीराम मरकाम, धन्नुराम मरकाम, रामेश्वर मरकाम, धनसिंह नेगी सहित क्षेत्र के वरिष्ठ मुखिया सियान उपस्थित थे।
शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस के अवसर पर कन्हारपारा शोभा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी क्षेत्र सहित दूर दूर से आये ख्याति प्राप्त कलाकारो द्वारा किया गया शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमो का सिलसिला देर रात तक चलता रहा है।