नवीन महाविद्यालय मैनपुर में उत्कृष्ठ छात्रों का किया गया सम्मान

प्राचार्य डॉ. जी. एल. मनहर ने छात्रों को सफल व्यक्ति बनने किया प्रोत्साहित

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में आज बुधवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ठ छात्रों को सम्मानित किया गया और वार्षिक परीक्षा आयोजन में अच्छा प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राध्यापक डॉ. जी. एस. दास ने अपने छात्र जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं को निरंतर सही दिशा में अच्छे संगति करते हुए आगे बढ़नें का आह्वान किया। रा.से.यो. अधिकारी सनबरसन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में हमें बहुत सारी प्रतिर्स्धाओं से गुजरना होगा जहां हार का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में हमें निराश ना होकर अपनी गलतियों को सुधारते हुए सकारात्मकता के साथ सफलता के लिए पुनः प्रयास जरूर करनी चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जी. एल. मनहर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि पाठ्येत्तर गतिविधियां समाज के भावी कर्णधारों के व्यक्तित्व विकास का शसक्त माध्यम है प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारते हुए समाज में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने हेतु स्वयं को तैयार करना चाहिए।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में तनुजा वैष्णव, सुरेखा नेताम, अनामिका सिंह, परमिला मरकाम, यमुना, चित्ररेखा, कामिनी, पूर्णिमा, गौरी, मोनिका, जयंती, नंदनी, सरिता, सपना, परमेश्वरी, शिदरा बानों सहित छात्र नीरज, आलोक, खेवेन्द्र, गणेश, पंकज, परमेश्वर, वेणुगोपाल, चिमनसिंह, किरण, मानव भोसले, जगदीश नागेश समेत छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गायत्री मरकाम, दिनेश साहू, कुसुम ठाकुर, हेमपुष्पा निर्मलकर, कोमल मेश्राम, सीमा साहू एवं माधुरी साहू सहित बडी़ संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version