मृतत्माओं की शांति के लिए वकीलों ने किया सामूहिक प्रार्थना
आतंकवाद के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही और नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने की माँग – हितेंद्र तिवारी
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 23/04/2025। ज़िला अधिवक्ता संघ, रायपुर, छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम, कश्मीर में हुए नृशंस आतंकी हमले की एक स्वर में कड़े शब्दों में निंदा की है। ज़िला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने इस घटना में निर्दोष नागरिकों की मृत्यु पर संघ ने गहरा दुःख और क्षोभ व्यक्त किया और आज न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने मौन रहकर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और शहीद आत्माओं को शांति के लिए प्रार्थना सभा के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान अध्यक्ष श्री हितेंद्र तिवारी ने कहा “पहलगाम का यह आतंकी हमला केवल हमारी राष्ट्रीय एकता और शांति पर हमला नहीं, बल्कि उन निर्दोष परिवारों के सपनों को तार-तार करने वाली घटना है, जो इस हिंसा का शिकार हुए। हमारे शहर के एक व्यवसायी की भी इस घटना में मृत्यु हुई है। ऐसी मानवता-विरोधी कार्रवाई की हम पूरी तरह निंदा करते हैं।” उपाध्यक्ष श्री किशोर ताम्रकार, ने कहा आतंकवाद किसी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि नफरत और विनाश का प्रतीक है। हम सभी को शांति, भाईचारे और इंसानियत के मार्ग पर चलते हुए ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।” इस अवसर पर अधिवक्ता संघ ने आह्वान किया और देशवासियों से एकता और सौहार्द बनाए रखने की अपील। सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग। शहीदों के परिवारों के प्रति समर्थन और न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प। महिला उपाध्यक्ष रितु बुंदेला ने कहा इस शोक सभा में राजधानी के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया और आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े होने का संकल्प लिया। अधिवक्ता संघ ने देश की अखंडता और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए अपना पूर्ण समर्थन दोहराया। साथ ही, शांति और न्याय के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
ज़िला अधिवक्ता संघ, रायपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष अधिवक्ता किशोर ताम्रकार, सचिव अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्रा, महिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता ऋतु बुंदेल, अधिवक्ता श्रीकांत मिश्रा, अधिवक्ता अपूर्व कुमार सेन, अधिवक्ता गायत्री साहू, अधिवक्ता भंजन कुमार जांगड़े, अधिवक्ता परस राम कश्यप, अधिवक्ता सावित्री नायक, अधिवक्ता सागर पाण्डेय, अधिवक्ता अजय कुमार बलानी, अधिवक्ता अंकित फुलझेले, अधिवक्ता नवरतन प्रसाद यादव, अधिवक्ता शिवशंकर महिलांग, अधिवक्ता राजीव द्विवेदी, अधिवक्ता नितिन तिवारी, अधिवक्ता आशीष सोनी, अधिवक्ता नितिन तिवारी, अधिवक्ता भगवानू नायक, अधिवक्ता सुचित्रा वर्धन, अधिवक्ता नारायण महोबिया, अधिवक्ता शोभा सोनी, अधिवक्ता छाया राय, अधिवक्ता राकेश पूरी, अधिवक्ता बिमला तांडी, अधिवक्ता अंकुर दीप, अधिवक्ता रानी लक्ष्मी साहू, अधिवक्ता उर्वशी घोष, अधिवक्ता नंदन झां, अधिवक्ता आनंद मुग्री, अधिवक्ता रूपेन्द्र दुबे, अधिवक्ता सुशीला साहू, अधिवक्ता नीतू भोई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित।
हितेंद्र तिवारी,
(अध्यक्ष)
अधिवक्ता संघ, रायपुर, छत्तीसगढ़