पहले वनडे में भारत को साउथ अफ्रीका ने 31 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

Chhattisgarh Crimes

पार्ल। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को अफ्रीका ने 31 रन से जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए SA 296/4 का स्कोर बनाया था। रैसी वान डेर डूसेन ने नाबाद 129 और कप्तान तेंबा बाउमा ने 110 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो और आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया।

मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

टीम इंडिया के सामने 297 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 265/8 रन बना सकी और मुकाबला हार गई। शिखर धवन 79 टॉप स्कोरर रहे, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर ने भी अच्छी बैटिंग करते हुए नाबाद 50 रन बनाए। अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी ने दो-दो विकेट हासिल किए। जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारतीय मिडिल ऑर्डर ने डाले हथियार

टारगेट का पीछा करते हुए भारत का पहला विकेट कप्तान केएल राहुल (12) के रूप में गिरा। दूसरे विकेट के लिए धवन और कोहली ने 92 रन जोड़े। शिखर धवन (79) का विकेट 138 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद तो मानो विकेटों की लाइन ही लग गई। कोहली (51), श्रेयस अय्यर (17), ऋषभ पंत (16) और डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (2) रन बनाकर आउट हुए। 138 पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद भारत ने 188 के स्कोर पर छह विकेट खो दिए।

हालांकि आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए शार्दूल ठाकुर ने 43 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। वनडे में उनका ये पहला अर्धशतक रहा। बुमराह ने भी नाबाद 14 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला शुक्रवार 21 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा।

विराट ने गांगुली और द्रविड़ को पीछे छोड़ा

सचिन तेंदुलकर (2001) के बाद विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। कोहली ने पारी का 27वां रन बनाने के साथ ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (1313) और राहुल द्रविड़ (1309) को पीछे छोड़ा।

सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

विराट कोहली पारी का 9वां रन लेते ही भारत से बाहर प्रतिद्वंद्वी टीमों के घर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने भारत के बाहर विपक्षी टीमों के घर में कुल 5065 रन बनाए थे।

Exit mobile version