पान दुकान के संचालक ने खुद को लगाई आग,मची अफरा-तफरी 

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आज आपसी विवाद के चलते एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया है. आस-पास मौजूद लोगों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात रुपयों के लेन देन को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी. आज दोपहर एक गुट के कुछ लोग महारानी अस्पताल के सामने गली में स्थित पान दुकान के संचालक के पास पहुंचे हुए थे. रुपयों के लेन देन को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया.

जिसके बाद पान दुकान के संचालक अचानक ही खुद को आग लिया. संचालक को आग लगाते देख वहां अफरा तफरी मच गई. आस-पास मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया. इसके बाद लोगों ने तत्काल ही घायल युवक को महारानी अस्पताल पहुंचाया.

Exit mobile version