पंचायत क्षेत्र में बुनियादी सुविधा के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सरपंचों ने की मुलाकात

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर।
गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर अमलीपदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडागांव के सरपंच हलमन धुर्वा और ग्राम बिरीघाट के सरपंच जयराम मांँझी ने पंचायत के चहुमुँखी विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री गृह एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात हेतु उनके निज निवास कवर्धा पहुंँचे।
सरपंच हलमन धुर्वा ने मंत्री को बताया की मैनपुर विकासखंड आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और इन क्षेत्रों में शिक्षा,स्वास्थ्य,शुद्ध पेयजल, डामरीकृत सड़क, सर प्लस बिजली की आवश्यकता है इस ओर उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए पंचायतों की चहुमुँखी विकास के लिए मांग रखी गईं। मौके पर में सरपंच मुंडागांँव हलमन धुर्वा, बिरीघाट सरपंच जयराम मांझी, आनंद राम यादव, गोविंद नागेश उपस्थित रहे।