पंचायत सचिव अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण का हुआ त्वरित निराकरण

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर में ग्राम पंचायत सचिव चंदन सिंह मरकाम के आकस्मिक निधन के फलस्वरूप उनके पुत्र को एक माह के भीतर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया गया।

चंदन सिंह मरकाम, जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे, जिनका 31 अगस्त 2024 को आकस्मिक निधन होने के कारण उनके परिवार के आश्रित सदस्यों से अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया था। 19 सितंबर 2024 को उनके पुत्र योगेन्द्र कुमार मरकाम द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत मैनपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्राप्त आवेदन में त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 माह के भीतर ही आवेदन के परीक्षण उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रीता यादव द्वारा 01 अक्टूबर 2024 को दिवंगत सचिव के आश्रित पुत्र योगेन्द्र कुमार मरकाम को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु आदेश जारी करते हुए जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरगांव में पदस्थ किया गया है।

Exit mobile version