पंडरिया पुलिस ने 35 हजार नकदी के साथ 4 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। अवैध कारोबार पर कसी जा रही लगाम की कवायद में पंडरिया पुलिस ने जुआरी जंगल में फड़ लगाए 4 जुआरियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. जुआरियों के पास से 52 पत्तियों के साथ नगद 35,200 रुपए, 21 मोटर साइकिल, 3 मोबाइल फोन के साथ कुल जुमला 4,62,200 रुपए का सामान पुलिस ने जब्त किया है.

मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिरकोना में कुछ जुआरी 52 पत्ती ताश के माध्यम से रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. इस पर तत्काल पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव ने पुलिस टीम तैयार कर बताए गए पते पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग गए, वहीं चार जुआरी पकड़े गए, जिनमें सुदामा बारमते पिता प्रहलाद बारमते (38 साल), पील्लू राम पिता लक्ष्मण बारमते (46 साल), नवल कुमार ओगरे पिता मन्नु राम ओगरे (27 साल) और नरेन्द्र बंजारे पिता नारायण बंजारे (29 साल) सभी पंडरिया निवासियों को रंगे हाथों पकड़ा. आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Exit mobile version