दामापुर:पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क 8 महीने में ही खराब हो गई। मेन रोड से नवापारा तक बनी इस सड़क पर जगह-जगह मोटी दरार आ गई हैं।
साइड सोल्डर नहीं डाले जाने से सड़क कमजोर हो गई। ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। बाइक सवारों के पहिए दरार में फंस रहे हैं। कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। सड़क की मरम्मत और साइड सोल्डर डाले जाने की मांग उठ रही है।