रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 178 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2483 हो गए हैं। आज 265 मरीज डिस्चार्ज हुए है। सोमवार को कुल नए 178 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 66, दुर्ग से 32, जांजगीर-चांपा से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 04,महासमुंद से 03, सूरजपुर व धमतरी से 02-02, राजनांदगांव व कांकेर से 01-01 शामिल हैं। आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
मंदिर हसौद, आरंग जिला रायपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष जिन्हें कनवल्सिव डिसआर्डर तथा दोनों फेफड़ों में निमोनिया था, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में दिनांक 31.07.2020 को भर्ती किये गये थे, उसी दिन रात्रि में उनकी मृत्यु गई, दिनांक 02.08.2020 को प्राप्त रिपोर्ट अनुसार इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया है।
रायपुर निवासी 37 वर्षीय पुरूष जिन्हें 02 सप्ताह से बुखार आ रहा था तथा 03 दिवसों से ब्रेथलेसनेस की दशा थी, कोविड पॉजीटिव मरीज को निमोनिया व रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस होने की दशा में दिनांक 22.07.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किया गया था अस्पताल में भी इनकी दशा में समुचित उपचार होने के बाद भी सुधार नहीं आया और दिनांक 03.08.2020 को 2:15 अट पर इनका निधन हो गया।
डोंगरगांव जिला राजनांदगांव निवासी 47 वर्षीय पुरूष जो कि डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, न्यूमोनिया, किडनी रोग से पीड़ित रहे एवं कोविड पॉजीटिव होने की वजह से निजी अस्पताल रायपुर में दिनांक 28.07.2020 को भर्ती किया गए थे, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु सेप्टिक शॉक तथा मल्टी आॅर्गन डिसफंक्शन की वजह व काम्पलिकेशन से दिनांक 02.08.2020 को हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 9800 संक्रमित मिले है, जिसमें 7256 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 61 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 2483 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।