जगदलपुर। जिले में एक तोते की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है। तोता के मालिक ने पुलिस से अपने तोता को ढूंढने की अपील की है। मालिक ने पुलिस को बताया है कि बड़े लाड प्यार से तोता को पाले था। लेकिन वो दगाबाज निकला। पिंजरा खुला देखकर फुर्र हो गया है। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली का है।
जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर शहर के रहने वाले मनीष ठक्कर ने सिटी कोतवाली में तोते की गुमशुदगी का आवेदन देकर उसे ढूंढकर लाने की अपील की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तोते को परिवार के सदस्यों ने बड़े लाड प्यार से पाला था। पिछले 7 सालों से सुबह शाम परिवार के सदस्य की ही तरह उसकी देखभाल किया करते थे। लाड प्यार का यह नतीजा निकला की तोता सभी को नखरे दिखाने लग गया था और सिर पर चढ़ गया था।
मनीष ने बताया कि हमेशा उसे पिंजरे में रखते थे। लेकिन 1 दिन पहले पिंजरा खुला मिला तो वह फुर्र हो गया। इस मामले में जगदलपुर सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि, मामले की शिकायत मिली है। शहर के CCTV कैमरा को खंगाल रहे हैं।