पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी गोधन योजना : संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

Chhattisgarh Crimes

भलेसर स्थित गौशाला में गौमाताओं को गुड़ और रोटी खिलाते संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर।

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि कोरोना संकट काल में किसानों व पशुपालकों के लिए गोधन न्याय योजना वरदान साबित होगी। इस योजना से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी बल्कि इस बहुआयामी योजना से बहुत सारे लक्ष्य हासिल होंगे। चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत सरकार दो रुपये किलो की दर से गोबर खरीदी कर रही है। राज्य सरकार पशुपालकों से गोबर खरीद कर उससे जैविक खाद तैयार करेगी।

गोधन न्याय योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि तो होगी ही, पशुधन की खुली चराई पर भी रोक लगेगी। जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा मिलने से रासायनिक खाद के उपयोग में कमी आएगी। खरीफ और रबी फसल की सुरक्षा सुनिश्चित होने से द्विफसलीय खेती क्षेत्र में होगी। भूमि की उर्वरता में सुधार होगा तथा विष रहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता बढ़ेगी, इससे पोषण का स्तर और सुधरेगा।

Exit mobile version