महासमुंद. पटेवा पुलिस ने चार शिकारियों को हिरण के शिकार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों ने लोहारडीह के जंगल में बंदूक से हिरण का शिकार किया है. मृत मादा हिरण की उम्र लगभग चार साल है.
पकड़े गए चारों आरोपी ( मो. शकील खान, जमील खान, मजीद खान, रुंगु ) बावनकेरा के निवासी हैं. पटेवा पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया है. वन विभाग का अमला मृत हिरण का पीएम कराकर अंतिम संस्कार में जुटा.