पटवारी विजय प्रभाकर का रिश्वत खोरी विडियो वायरल

Chhattisgarh Crimes

📝💥पटवारी संघ अधयक्ष विनय पटेल ग्रामीणो पर दबाव बना

पिथौरा ब्लाक के ग्राम पंड्रीपानी में पदस्थ पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर यहां के ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचकर पटवारी विजय प्रभाकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए हैं। इसके अलावाउ पटवारी विनय पटेल द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत भी की है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से भेंट कर पंड्रीपानी के पटवारी विजय प्रभाकर द्वारा एक साल पूर्व खसरा, B वन देने के एवज में रिश्वत लेने का कथित वीडियो कलेक्टर को देकर कार्रवाई की मांग की.

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंड्रीपानी हल्का नंबर 50 के पटवारी विजय प्रभाकर खसरा, B वन निकालने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे हैं और उनके हाथ में 500 सौ का नोट दिख रहा है. ग्रामीण ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी विनय पटेल पटवारी संघ के अध्यक्ष हैं. और रिश्वत लेने के वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहे हैं.

पटवारी विनय पटेल दबाव बना रहे हैं उनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए ।

पटवारी विनय पटेल संघ के अध्यक्ष हैं पद का दुरूपयोग कर रहेइसका यह मतलब बिल्कुल नही हैं कि गलत करने वालों को बचाने के लिए पीड़ित पक्ष के ऊपर वीडियो डिलीट करने दबाव बनाए ।

आम जनता परेशान हो चुकी है बिना पैसे लिए कोई काम नही करता है ।।

कड़ी कार्यवाही करने जरूरत ही है

कुछ पटवारी तो ज़मीन खरीदी बिक्री में शामिल होकर दलाली खाते है और पार्टनर भी बनते हैं