पेटीएम रिनुअल के बहाने व्यापारी से 6 लाख 72 हजार रुपए की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक स्टील कारोबारी आनलाइन ठगी का शिकार हो गया है। पेटीएम केवायसी अपडेट करने के नाम पर व्यापारी से 6 लाख 72 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। मामले में डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

ठगी का शिकार हुआ व्यापारी का नाम तन्मय मोहंती है। जिसका केयूझर ओडिशा में स्टील का कारोबार है। व्यापारी की बेटी सुंदर नगर इलाके में किराए पर मकान लेकर रह रही है। बताया जाता है कि व्यापारी साल में एक दो बार यहां अपनी बेटी के पास रहने आता है।

31 अक्टूबर की सुबह 11 बजे प्रार्थी जब सुन्दर नगर के घर में था तब उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को पेटीएम केवायसी डिपार्टमेंट से होना बताकर प्रार्थी से पूछा कि पेटीएम रिनुअल के लिए आवेदन किये हो, तब तन्मय मोहंती ने आवेदन किये जाने की बात कही।

इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने कहा कि आपको आफिस आने की आवश्यकता नहीं है। आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से काम हो जायेगा। तभी बातचीत के दौरान अचानक पीड़ित का मोबाइल हैंग हो गया। कुछ समय बाद प्रार्थी के केयुझर ओडिशा के बैंक खाते से पांच लाख रुपये पार हो गया। इस तरह अज्ञात ठग ने उनके बैंक खाते से कुल 6 लाख 72 हजार 774 रुपए पार कर दिया।

Exit mobile version