कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का सियासी अटैक, बोले- PM से हमने किए थे 21 सवाल, जवाब नहीं था या…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. पीएम मोदी के एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता कर निशाना साधा है. मरकाम ने कहा, मोदी जी को माता कौशल्या की जय बोलने से परहेज है. माता कौशल्या के ननिहाल में आकर, माता कौशल्या को भूल गए. पीएम के आने के पहले हमने 21 सवाल किए थे. पीएम के पास जवाब नहीं था या देना नही चाहते थे. उन्होंने जन हितैषी सरकार के खिलाफ झूठ बोला है. कांग्रेस की सरकार शराबबंदी के दिशा में आगे बढ़ चुकी है. अब तक 150 शराब की दुकान बंद की गई है. केवल प्रदेश में अनसूचित भूभाग अनुसूचित क्षेत्र में आते हैं.

आगे मरकाम ने कहा, भाजपा के राज्य में सरकार थी और केंद्र में सरकार थी. भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में
खेती किसानी घाटे का काम होता था. हमारी सरकार में खेती किसानी में लाभ का काम हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में 10 क्विंटल धान खरीदी होता था. हमारी सरकार में 15 क्विंटल धान खरीदी हो रही है. पीएम कहते हैं, गरीबी कम करेंगे. भाजपा के शासन काल में गरीबी बढ़ी है.

आगे पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा, मोदी जी सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलकर आम जनता को गुमराह करना जानते हैं. मोदी जी प्रदेश की जनता से माफी मांगे, मोदी जी ने झूठ बोला है.

मरकाम ने यह भी कहा कि, भाजपा पार्टी में झूठ से लिपटे हुए नेता हैं. 100 बार किसी झूठ को झूठ बोला जाए तो झूठ ही होता है. प्रदेश की जनता देख रही सच क्या है. हमारी सरकार ने 51 योजनाओं को संचालित कर रही है. प्रदेश की जनता तय करेगी. मोदी की सभा से कोई असर नहीं होगा. हमारा जो टारगेट है, वो पूरा करेंगे. 75 प्लस टारगेट के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

Exit mobile version