पैसे को तीन गुना करने लोगों को बना रहे थे मूर्ख, NTPC कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाने का यह पूरा मामला कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र का है. रुपये तीन गुना करने के नाम पर आरोपी ने लगभग 33 लाख रुपये की ठगी की. ठग करने वाला एनटीपीसी का कर्मचारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

24 जून को कृष्णाविहार एनटीपीसी कॉलोनी निवासी राजन प्रसाद ने दर्री थाना में अपने साथ हुई ठगी की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि क्रिप्टो करेंसी मार्केट हाईपर फंड कंपनी का मुख्य संचालक हीरालाल कुलदीप सितंबर 2021 में उसके घर आया. बातों ही बातों में उसने क्रिप्टो करेंसी में निवेश को लेकर अलग अलग स्कीम बताई. तीन स्कीम के माध्यम से रकम लगाने पर 600 दिन में रकम तीन गुना बढ़ने का झांसा दिया.

आरोपी हीरालाल एनटीपीसी में कर्मचारी था. इस वजह से पीड़ित ने उस पर आसानी से विश्वास कर लिया. उसने पीड़ित को झांसे में लेने के लिए उसने अपनी हाई लाइफ स्टाइल की फोटो दिखाई. साथ ही दोस्तों के साथ दुबई जाकर हाईपर फंड कंपनी के मुख्य व्यक्तियों के साथ मुलाकात और प्रमोशन की फोटो भी दिखाई. फोन और टेबलेट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में रुपया लगाने पर तीन गुना फायदे का झांसा दिया. आरोपी हीरालाल ने अपने साथी राकेश साहू के साथ मिलकर पूरी ठगी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Exit mobile version