पेट दर्द की परेशानी…हार्ट का किया इलाज

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पदस्थ रहे अपोलो अस्पताल के फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव का एक और कारनामा सामने आया है। उसने पेट दर्द से परेशान व्यवसायी को हार्ट का पेशेंट बताया और एंजियोप्लास्टी कर दिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

अब 19 साल बाद बेटे ने इस मामले की शिकायत सरकंडा थाने में शिकायत की है, जिसमें उन्होंने अपोलो अस्पताल प्रबंधन के साथ ही आरोपी डॉक्टर पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की।

तोरवा निवासी सुरेश डोडेजा फल व्यवसायी हैं। गुरुवार को उन्होंने सरकंडा थाना पहुंचकर डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके पिता भगतराम डोडेजा (58) आदर्श फूट वियर के संचालक थे। 26 नवंबर 2006 को अचानक उनके पेट में दर्द हुआ, तब उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल लेकर गए।

अपॉइंटमेंट लेने के बाद बताया हार्ट पेशेंट

इस दौरान उन्होंने अपोलो अस्पताल के डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ जॉन केम से अपॉइंटमेंट लिया। प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने भगतराम को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया। जिसके बाद बताया कि उन्हें हार्ट की समस्या है और एंजियोप्लास्टी करना पड़ेगा। उनसे दो लाख रुपए जमा कराया गया। फिर उन्हें आईसीयू में रखा गया, जिसके बाद देर रात उनकी मौत हो गई।

फर्जी डिग्री सामने आने के बाद की शिकायत

सुरेश डोडेजा ने बताया कि उस समय मामला दबा दिया गया। अब जब पता चला है कि फर्जी डॉक्टर के इलाज से दमोह में हार्ट सर्जरी और इलाज के बाद कई लोगों की मौत हो गई है। उसने ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का इलाज किया था।

इस मामले में उनके बेटे ने भी शिकायत की है। लिहाजा, उन्होंने भी पूरे मामले की शिकायत की है, जिस पर अपोलो अस्पताल प्रबंधन के साथ ही आरोपी डॉक्टर पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।

पूछताछ के लिए जल्द दमोह जाएगी पुलिस

दमोह स्थित मिशन अस्पताल में पदस्थ डॉ. विक्रमादित्य के इलाज के बाद कई लोगों की मौत हो गई। इसकी शिकायत के बाद जांच में पता चला कि उनकी डिग्री ही फर्जी है। दमोह पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वह न्यायिक रिमांड पर है। ऐसे में बिलासपुर में दर्ज दोनों मामलों की पूछताछ के लिए टीम जल्द दमोह रवाना होगी।

इधर, कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से की शिकायत

फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ हत्या केस दर्ज करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि जिस तरह से अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने बिना डिग्री की जांच किए फर्जी डॉक्टर को नियुक्ति दी, उससे मरीजों का इलाज कराया और उनकी जानें चली गई।

ऐसे लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी फर्जी डॉक्टर बनकर मरीजों की जीवन से खिलवाड़ न कर सके।