दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने वैट में की 8 रुपए प्रतिलीटर की कटौती

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम सस्ते कर दिए हैं। सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया है। अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम में प्रतिलीटर आठ रुपए की कटौती की गई है।

आधिकारिक सूत्र बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने पेट्रोल पर वैट 30 प्रतिशत से घटाकर 19.4 प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। नए रेट आज आधी रात से लागू हो जाएंगे।

इस कटौती के बाद से दिल्ली में पेट्रोल लगभग 96 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल सकती है। वर्तमान में लोग प्रतिलीटर पेट्रोल के लिए 103.97 रुपये का भुगतान कर रहे हैं। वहीं डीजल की बात करें तो राजधानी में यह 86.67 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। कैबिनेट की बैठक से पहले ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार पेट्रोल पर लगने वाले वैट को कम कर सकती है।

पेट्रोल-डीजल डीलर्स ने केजरीवाल को लिखा था पत्र

पिछले महीने दिल्ली पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन ने सीएम अरविंद केजरीवाल से वैट घटाने की मांग करते हुए पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कहा था कि इससे दिल्ली के डीलर्स को भारी नुकसान हो रहा है। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने वैट कम करने के संकेत दिए थे।

Exit mobile version