पीसीसी चीफ के बंगले पर ताक-झांक के बाद पुलिस को कांग्रेस समर्थकों ने घेरा

Chhattisgarh Crimesकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी बंगले में दंतेवाड़ा पुलिस की ताक-झांक को लेकर गुरुवार रात से शुरू हुआ हंगामा शुक्रवार को विधानसभा तक पहुंच गया। रात को जासूसी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। उसमें दंतेवाड़ा के एक टीआई और तीन पुलिस वाले थे। कांग्रेस ने गंज थाना में जासूसी कराए जाने की लिखित शिकायत की है।

हालांकि चारों पुलिस वालों को उनका बयान लेने के बाद छोड़ दिया गया। दंतेवाड़ा पुलिस का दावा है कि पीएमजीएसवॉय घोटाले के फरार चल रहे आरोपी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम को तलाशते हुए रायपुर पहुंची। दूसरी ओर, बैज ने राज्य सरकार पर खुद की जासूसी करवाने के आरोप लगाए हैं। बैज ने कहा, ‘मैंने बीती रात अपने समर्थकों के साथ दंतेवाड़ा के दो पुलिस कर्मियों को रेकी करते हुए पकड़ा।’

बैज ने कहा कि उन्हें इस सरकार पर भरोसा नहीं है, क्योंकि झीरम घाटी कांड इन्हीं के शासनकाल में हुआ था। राजनीतिक फायदे के लिए यह सरकार किसी भी हद तक जा सकती है। बैज ने कहा, ‘मैं लगातार कह रहा हूं कि अगला टारगेट मैं हूं, क्योंकि मैं जनता की लड़ाई लड़ता हूं। सरकार के खिलाफ मुखर हूं और एक आदिवासी नेता हूं। मेरे निवास के आसपास संदिग्ध पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि मेरी जासूसी की जा रही है। बैज ने सवाल उठाया कि दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।

इससे पहले, इस घटना के विरोध में शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक वेल में चले गए। विधायकों ने दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया। इस दौरान विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरना दिया। उन्हें मनाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप भी गए, लेकिन वे नारेबाजी करते रहे।

पुलिस बोली- आरोपी की लोकेशन बैज के घर के पास थी

दंतेवाड़ा के टीआई नरेश सलाम ने कहा- कांग्रेस नेता गौतम के खिलाफ दंतेवाड़ा में एक योजना में 3 करोड़ की जालसाजी का केस दर्ज है। वे फरार हैं। उनके मोबाइल की लोकेशन रायपुर के देवेंद्र नगर में मिली। एएसपी आरके बर्मन के निर्देश पर हम यहां आए। उसकी गाड़ी बैज के घर के बाहर खड़ी थी। इसलिए शक हुआ कि गौतम बंगले में हैं।

सदन गूंजा: कांग्रेस सदस्यों ने उठाया रेकी का मामला, वेल में घुसे
विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि कल रात को गंभीर घटना हुई है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष के घर की रेकी की जा रही है। इस पर स्पीकर ने कहा कि अभी प्रश्नकाल का समय है। शून्यकाल में मैं पर्याप्त अवसर दूंगा। संगीता सिन्हा ने कहा कि हमारे अध्यक्ष के घर की रेकी करवा रहे हैं।

अजय चंद्राकर ने कहा कि यह प्रश्नकाल है इसमें भाषण नहीं होता। इसके बाद नारेबाजी और हंगामा होने लगा। जिसके बाद कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोक दी। दोबारा कार्यवाही में अनिला भेडिया ने फिर रेकी वाली बात दोहराई। इसके बाद विपक्षी विधायक वेल में चले गए। इसके कारण 27 विधायक निलंबित हो गए।

कांग्रेस आक्रामक: प्रदेश में आज पुतला दहन, 3 को करेगी प्रदर्शन
पुलिस की ताक-झांक की घटना के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शुक्रवार को विधानसभा में पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। इसमें तय हु​आ कि राज्य सरकार का सदन से सड़क तक विरोध किया जाएगा। विधानसभा में हंगामे के बाद कांग्रेस भवन में भी बैठक हुई। इसके बाद बैज ने कहा कि 1 मार्च को प्रदेश भर में जिला स्तर पर ईडी व केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा। 3 मार्च को ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

रिकॉल: कथित फोन टैपिंग पर पहले भी हो चुका है विवाद
राज्य में 2016-17 में फोन टैपिंग को लेकर विवाद हो चुका है। उस समय भी कांग्रेस विपक्ष में थी। कांग्रेस नेताओं ने कई बार खुद की जासूसी और फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। टैपिंग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने धरना-प्रदर्शन तक किया था। राज्य में जब कांग्रेस की सत्ता आई तब दो आईपीएस अफसरों पर सरकार की ओर से फोन टैपिंग का केस दर्ज किया गया। हालांकि कोर्ट में ये केस टिक नहीं पाया। छह माह पहले ही कोर्ट ने टैपिंग के केस को खारिज कर दिया।