पिछले 24 घंटे में देश में 61 हजार कोरोना के नए केस दर्ज, 863 लोगों की मौत, 57 हजार डिस्चार्ज

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर थमता नहीं दिख रहा है। हर दिन औसतन इस महीने में 60 कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। हालांकि, इस बीच अच्छी बात यही है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 863 लोगों की मौतें हुई हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में ही करीब 57 हजार से अधिक कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश ने पिछले 24 घंटे में 61408 कोरोना के नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं इस दौरान कोविड-19 से 836 लोगों की मौतें हुई हैं और 57464 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इस तरह से देश में कोरोना के कुल मामले 31,06,349 हो गए हैं। इनमें से 23,38,036 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब तक 57,542 लोग मर चुके हैं।

Exit mobile version