रायपुर से ओडिसा गौ-तस्करी करते पिकअप पकड़ाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर से ओडिसा गौ-तस्करी करते पुलिस ने एक पिकअप को पकड़ा है। इस वाहन में एक व्यक्ति जानवरों को ठूस-ठूस कर भरा था और उसकी पॉलिथीन से ढक कर तस्करी कर रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई उन्होंने वाहन को रुकवा कर चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। आरंग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में गोवंश की तस्करी की जा रही है। इसमें जानवरों को भरकर कत्ल खाने ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने वहां को आरंग श्री राम तिराहा के पास रुकवाया। गाड़ी के अंदर तीन भैंस और एक पडिया था।

छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम में एक्शन

पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद गुलाम नबी नाम के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना परमिट गोवंश को क्रूरता पूर्वक तस्करी कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

Exit mobile version