बरातियों से भरी पिकप पलटी, चार की मौत, पाँच गंभीर

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। बीती रात तेज सवार पिकप के पलट जाने से पिकप सवार 15 बारातियों में से तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई। हादसे में पाँच की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।

जिले के धौरपुर थाने के बरडीह के ग्रामीण सेमरडीह विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तेज रफ़्तार पिकप से चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकप पलट गई।मौके पर ही तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। रेफर किए गए पाँच की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।