मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, 3 महिलाओं की मौत, 15 घायल

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के मुताबिक एबीस कंपनी अपने फैक्ट्री से मजदूरों को पिकअप में घर छोड़ने के लिए जा रहा था. पिकअप में महिला और पुरुष सहित 15 से 20 लोग सवार थे. तभी रायतापाली और अर्जुनी के बीच पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई.

इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 15 लोग घायल है. जिनमें से कुछ ही हालत गंभीर है. सभी को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज और सह जिला हॉस्पिटल बसंतपुर रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि आझ सुबह महासमुंद में एक ही परिवार के 6 लोगों के आत्महत्या कर लिया है. 5 बच्चों समेत एक महिला ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. घटना महासमुंद के इमलीभाटा नहर पारा के पास है. वहीं महासमुंद में ही धान से भरी ट्रक, कार के ऊपर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना तुमगांव गाड़ाघाट पुल के पास हुई है.

Exit mobile version