नेशनल हाइवे 130 सी पर पिकअप ने बाइक सवार को ठोका, एक की मौत, एक घायल

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। नेशनल हाइवे 130 सी पर आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया। कचना धुरवा मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। हादसे में एक की मौके पर मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल है। घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि हाइवा को ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया बाइक सवार युवक हाइवा को ओवरटेक कर रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी।

बाइक सवार पप्पू और नौहर दोनो युवक रायपुर के निमोरा के बताए जा रहे है। दोनो जतमई के लिए निकले थे लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण गरियाबंद की ओर गए थे। रास्ता पूछने के बाद वापिस जतमई जा रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए। हादसे में पप्पू की मौत हो गयी है वही नौहर घायल है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पिकअप गरियाबंद के किसी पटवारी की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version