पिस्टल, रील्स और गिरफ्तारी, माफिया बनना चाहता था युवक

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर के युवाओं में सोशल मीडिया पर खुद को डॉन और माफिया की तरह रसूख दिखाने का एक ट्रेंड चल रहा है। कोई खुली कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर रील्स बना रहा है तो कोई नकली पिस्टल लहराते और फायरिंग करते अपने आपको गैंग का लीडर बता रहा है।

ऐसे ही एक और युवक ने रील्स बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस के पकड़ने पर युवक हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। दरअसल, बिलासपुर पुलिस इस तरह से वीडियो वायरल करने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए अभियान चला रही है। लेकिन, पुलिस की कार्रवाई तब ढीली पड़ जाती है, जब वीडियो बनाने वाले युवक बड़े या फिर राजनीतिक रसूख से जुड़े होते हैं।

सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल ने बताया कि शहर में रहने वाला हर्ष कश्यप ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें वह पिस्टल लहराते हुए खुद को माफिया बता रहा है। वीडियो की जानकारी जब पुलिस को हुई, तब हर्ष कश्यप को पकड़कर पूछताछ की गई। इसके बाद पता चला कि वह सोशल मीडिया और अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए नकली पिस्टल लेकर स्टाइलिस वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में वायरल किया था। पुलिस ने उसके हाथ जोड़ते हुए माफी मांगने का वीडियो भी बनाया है। जिसमें युवक आगे से ऐसी गलती नहीं करने और युवाओं को भी इस तरह की गलती नहीं करने की नसीहत दे रहा है।

Exit mobile version