पिता द्वारा दान की जमीन को वापस पाने कर दी महिला की हत्या, पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हत्या के दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पिता द्वारा दान में दी गई जमीन पर वापस कब्जा करने के लिए आरोपी ने साथी के साथ मिलकर महिला की हत्या की है। पुलिस ने अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक घटना बीते 25 अगस्त की है, जहां ग्राम सलका में रहने वाली फगुनी बाई के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी गई थी, जिससे फगुनी बाई की मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों अरोपी फरार हो गये थे। हत्या के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच करते हुए संदेही सुरेन्द्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। अरोपी काफी टाल-मटोल कर जांच की दिशा भटकाने का प्रयास करते रहा लेकिन पुलिस के सख्ती के बाद उसने अपराध कबूल कर लिया और बताया कि इसके पिता के द्वारा मृतिका को जमीन और बाड़ी मौखिक तौर पर दान में दिया था। इस पर मृतका अपने परिवार के साथ मकान बनाकर खेती बाड़ी करती थी। आरोपी उस जमीन को वापस कब्जा में लेना चाहता था। इसी के लालच में अरोपी ने अपने एक साथी हरण सिंह के साथ मिलकर हत्या कर फरार हो गया था। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

Exit mobile version