पिथौरा गौरव पथ में चार पहिया दुपहिया वाहन की तेज रफ्तार, पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता जन अपील

Chhattisgarh Crimesशिखा दास

 

महासमुन्द

 

पिथौरा छग क्राईम्स

 

 

 

रात और दिन में गाड़ियों की जानलेवा काफी तेज रफ्तार*

 

पिथौरा गौरव पथ में कार, ट्रक व अन्य गाड़ियों की तेज रफ्तार से पैदल चलने वाले और नागरिकों की जान खतरे में/!

 

रोज हादसे से बचते लोग। चारपहिया दूपहिया सभी वाहन चालक तेज रफ्तार से चला रहे गाड़िया।

 

पुलिस प्रशासन से विनम्र अनुरोध गंभीरता से ध्यान दे प्रशासन अन्यथा कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। रहवासी कह रहे

 

जनप्रतिनिधियों से जनता की अपील स्पीड ब्रेकर के लिए जल्द से जल्द पहल की जाए अन्यथा स्थानीय निवासियों, स्कूली बच्चों और अन्य राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है।

 

हॉस्पिटल वाले रोड पर रात में काफी तेज रफ्तार से नशे में चला रहे वाहन। सी सी टी वी से चेक करें प्रशासन और कड़ी कार्यवाही करें।