पिथौरा सांकरा के ग्राम लोहरिनडोगरी के दशरथ पटेल के घर से 50हजार से अधिक के सागौन साल चिरान काष्ठ जब्त

छग क्राईम

शिखा दास
महासमुन्द

Chhattisgarh Crimes

सर्चवारंट के माध्यम से ग्राम लोहरीनडोंगरी में 60 नग सागौन साल चिरान जप्त – – ग्राम लोहरीनडोंगरी सांकरा में 46 नग सागौन चिरान =0.219 घनमीटर एवं साल चिरान 14 ना=0.124 घ०मी०काष्ठ चिरान जप्त किया गया है । राष्ट्रीयकृत सागौन साल चिरान अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से संग्रहित कर रखा गया था ।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपवनमंडलाधिकारी सरायपाली एवं प्रभारी पिथौरा द्वारा सर्चवारंट संबंधित के नाम से जारी किया गया ।

तलाशी वारंट के दौरान जप्त वनोपज के संबंध में दशरथ पटेल ने अपने निजी कृषिभूमि की लकड़ी को अपने घर मे हाथ आरा से चिरान कर निजी उपयोग हेतु रखना बताया है ।

उक्त जप्त बनोपज पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20685/10दिनांक 16.7.2025 जारी कर छ०ग०काष्ठ चिरान (विनियमन )1984 नियम 04 के तहत कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया है । जप्त बनोपज का बाजार मुल्य 50 हजार से अधिक का है ।

 

उक्त कार्यवाही उपवनमंडलाधिकारी भास्करन सर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे वन परिक्षेत्रअधिकारी सालिक राम डडसेना के नेतृत्व मे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सांकरा राजकुमार साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बम्हनी विरेन्द्र पाठक , सहायक परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा ललित पटेल , मोतीलाल साहू वनपाल, परिसर रक्षी सांकरा दीपक जेन्ड्रे, दिनेश शर्मा वनपाल, सुदामा पालेश्वर परिसर रक्षी सल्डीह , कोकीलकांत दिनकर एवं सुरक्षा श्रमिको के साथ ही उपस्थित पंचो की उपस्थिति मे कार्यवाही किया गया है ।