PM मोदी बोले- पिछले 2-3 सालों में जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए

Chhattisgarh Crimes

जम्मू. आज जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन है. अगस्त 2019 में यहां से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी के दौरे पर हैं. पीएम ने यहां 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की नींव रखी. इस दौरान वो 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन किया गया. साथ ही किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5300 करोड़ रुपये की लागत से 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना की नींव भी रखी.

वोकल फोर लोकल

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत का विकास वोकल फोर लोकल के मंत्र में छिपा है.भारत के लोकतंत्र के विकास की ताकत भी लोकल गवर्नेंस है.आपके काम का दायरा भले ही लोकल है, लेकिन इसका सामुहिक प्रभाव वैश्विक होने वाला है.लोकल की इस ताकत को हमें पहचानना है.’

कुपोषण, एनीमिया से देश को बचाना है

पीएम मोदी ने कहा, ‘पंचायती राज व्यवस्था में बहनों की भागीदारी को और बढ़ाने पर भी हमारी सरकार का बहुत जोर है. भारत की बहन बेटियां क्या कर सकती हैं, ये कोरोना काल में दुनिया को भारत के अनुभव ने बहुत कुछ सिखाया है. ग्राम पंचायतों को सबको साथ लेकर एक और काम भी करना है. कुपोषण, एनीमिया से देश को बचाने का जो बीड़ा केंद्र सरकार ने उठाया है, उसके प्रति जमीन पर लोगों को जागरूक भी करना है’.

चायतों को ज्यादा अधिकार देने का लक्ष्य

पीएम ने कहा, ‘पंचायतों को ज्यादा अधिकार देने का लक्ष्य, पंचायतों को सही मायने में सशक्तिकरण का केंद्र बनाने का है. पंचायतों की बढ़ती हुई शक्ति, पंचायतों को मिलने वाली राशि, गांवों के विकास को नई ऊर्जा दे. इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।सरकार की कोशिश यही है कि गांव के विकास से जुड़े हर प्रोजेक्ट को प्लान करने और उसके अमल मे पंचायत की भूमिका ज्यादा हो. इससे राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि में पंचायत अहम कड़ी बनकर उभरेगी.

भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है

पीएम ने कहा, ‘आजादी का ये अमृतकाल भारत का स्वर्णिम काल होने वाला है. ये संकल्प सबका प्रयास से सिद्ध होने वाला है. इसमें लोकतंत्र की सबसे जमीनी इकाई, ग्राम पंचायत की, आप सभी साथियों की भूमिका बहुत अहम है.’

हर क्षेत्र में हो रहा है बदलाव

कभी दिल्ली से एक सरकारी फाइल चलती थी, तो जम्मू कश्मीर पहुंचते-पहुंचते 2-3 हफ्ते लग जाते थे। मुझे खुशी है कि आज 500 किलो वॉट का सोलर पावर प्लांट सिर्फ 3 हफ्ते के अंदर यहां लागू हो जाता है, बिजली पैदा करना शुरु कर देता है.’

‘मैं आपको करके दिखाऊंगा’

पीएम ने कहा, ‘मैं जम्मू कश्मीर के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आपके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी जीनी पड़ी. आपको कभी भी ऐसी जिंदगी जीनी नहीं पड़ेगी, ये मैं आपको करके दिखाऊंगा.’

विकास के नए आयाम

पीएम ने कहा, ‘पिछले 2-3 सालों में जम्मू कश्मीर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं.केंद्र के करीब पौने दो सौ कानून जो यहां लागू नहीं किए जाते थे. हमने जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को सशक्त बनाने के लिए उन कानूनों को लागू कर दिया.’

हर समाज के बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं.

पीएम ने कहा, ‘दशकों-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में डाल दी गई थीं, उनसे वो मुक्त हुआ है.आज हर समाज के बेटे-बेटियां अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में बरसों तक जिन साथियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिल रहा है’.

कश्मीर में बदलाव

पीएम मोदी बोले- जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हुआ है. 370 हटा कर आपको ताकतवर बनाया. केंद्र सरकार की योजनाएं अब यहां लागू हो रही है. लोगों को इसका फयादा मिल रहा है. जम्मू कश्मीर विकास की नई गाथा लिखेगा.’

Exit mobile version