PM मोदी आज प्रयागराज महाकुंभ आएंगे:गंगा पूजन के बाद संगम में डुबकी लगाएंगे; साधु-संतों से भी मिल सकते हैं

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में आ रहे हैं। PM सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह संगम में स्नान करेंगे। वह कुछ देर के लिए साधु-संतों से मिल सकते हैं। करीब ढाई घंटे वह प्रयागराज में रहेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को NSG, SPG ने कब्जे में ले लिया है। मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस, PAC और RAF के जवानों की तैनाती की गई है। गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर महाकुंभ मेले तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।

PM का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बमरौली एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। 54 दिन में PM का यह दूसरा दौरा है। मोदी के आने से एक दिन पहले CM योगी ने महाकुंभ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया।

Exit mobile version