मोबाइल शॉप में चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के धरसींवा थाना इलाके में हुई मोबाइल शॉप में चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकान के वेंटिलेशन को उखाड़कर अंदर घुसे और नगद और मोबाइल की चोरी कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि धनेश राय नाम के व्यक्ति ने धरसींवा थाना अंतर्गत सिलयारी पुलिस चौकी में 17 अक्टूबर 2023 को FIR दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसकी खौना गांव तिकट्टा चौक के पास मोबाइल दुकान है। वो 17 अक्टूबर की सुबह जब दुकान पहुंचा, तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान की वेंटिलेशन उखड़ी हुई थी। दुकान के सामान की जांच करने पर पता चला कि नगद और कई मोबाइल गायब हैं।

चोरी के मोबाइल हुए बरामद

शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जांच में पुलिस को खरोरा के रहने वाले सुनील कुमार घृतलहरे पर शक हुआ। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने चंद्रशेखर घृतलहरे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version