
जांजगीर-चांपा। जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां नशे में धुत बदमाशों ने एक युवक को छत से फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना चांपा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी । कल बुधवार देर रात यहां के कृष्ण तुलसी धर्मशाला में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में लडकियां भी मौजूद। तभी पार्टी में कुछ बाहरी युवक भी शराब पीकर आ गए और नाचने लगे।
वहां मौजूद लोगों ने उन्हें समझाया लेकिन वे बदसलूकी करने लगे। इसके बाद जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तब उन्होंने एक युवक को बेल्ट और लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। जब युवक अपनी जान बचाने के लिए छत की तरफ भागा तो बदमाश भी युवक के पीछे छत की तरफ दौड़े और वहां जाकर उन्होंने युवक को छत से नीचे फेंक दिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान 24 वर्षीय कलेश्वर देवांगन के रुप में हुई है।
युवक कलेश्वर देवांगन संजय नगर का रहने वाला था और पुस्तक दुकान चलाता था। जवान बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। इस घटना को अंजाम देने वाले 8 आरोपियो के नाम – सतीश उर्फ बाटा यादव, गुदा उर्फ विजय बरेठ, बाबा उर्फ उमाशंकर यादव, मोंटू उर्फ मयंक वैष्णव, आशीष राठौर, समीर राठौर, करन सारथी, मनीष सारथी।