रायपुर। राजधानी पुलिस ने इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में एक युवक को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआरबी ने इंटरनेट पर महिलाओं व बच्चो से संबंधित आपत्तिजनक व अश्लील तस्वीरें-वीडियो अपलोड करने वालों की एक सूची तैयार कर राजधानी पुलिस को सौंपी थी जिसके बाद संबंधित थानों को इस मामले की जानकारी देकर आरोपीयो की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे।
इस मामले में अब तक पुलिस ने दर्जभर से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया है। इसी कड़ी में देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक हर्ष पिथालिया के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।