करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी मामले में पुलिस ने व्यापारी को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मैंगो जूस भेजने के नाम पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मनपसंद ब्रेवरेज कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की 5 सदस्यीय टीम आरोपी अभिषेक सिंह को दमनदीव से दबोचा है. आरोपी ने करीब सवा दो करोड़ रुपए ले लिया था. जिसमें एक करोड़ से ज्यादा का मैंगो जूस नहीं भेजा था. रायपुर के भनपुरी स्थित एचआर एजेंसीज ने मैनेजर इन्द्रपाल सिंह ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी.

इन्द्रपाल सिंह हूरा ने खमतराई थाना पुलिस को बताया था कि मनपसंद बेवरेज बड़ोदरा गुजरात से मैंगो जूस खरीदी करने दो करोड़ रुपए का सौदा तय हुआ था. जनवरी 2020 में पूरी राशि दो करोड़ जमा कर दिया था. लेकिन कंपनी के मालिक अभिषेक सिंह ने 1 करोड़ 5 लाख 68 हजार का सामान नहीं भेजकर ठगी की है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया था.

एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी विनीत दुबे ने उपनिरीक्षक अजय झा, साइबर सेल एवं अन्य पुलिस की एक टीम 8 जून को आरोपी के पते पर गुजरात रवाना किया गया. तलाशी के बाद आरोपी अभिषेक सिंह पिता धीरेंद्र सिंह (34) दमण दीप से हिरासत में लिया गया. आरोपी को खमतराई थाना लाकर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया.

Exit mobile version