घर घुसकर युवती के चेहरे में ब्लेड मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोहल्ले में निकाला जुलूस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। घर घुसकर युवती के चेहरे में ब्लेड मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही उसी के मोहल्ले में आरोपी का जुलूस भी निकलवाया गया। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर उठक बैठक लगाते हुए मोहल्ले वालों से माफी मांगता हुआ दिखा। घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है।

दरसअल, शीतला पारा रामनगर निवासी पीड़िता युवती ने 5 दिसम्बर को रामनगर चौकी गुढ़ियारी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो घर पर टीवी देख रही थी। इस दौरान मोहल्ले का ज्ञानू साहू आया और गाली गलौज करते हुए ब्लेड से पीड़िता के चेहरे पर वार कर दिया। युवती ने जब शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर थाने में 452,294,506,326 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

इस मामले को एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गुढ़ियारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ज्ञानू साहू को गिरफ्तार किया और उसके मोहल्ले में उसका जुलूस निकाला। आरोपी के कब्जे से ब्लेड जब्त कर आगे की कार्रवाई कीजा रही है।

Exit mobile version