छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्रधानाध्यापक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्रधानाध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रधानाध्यापक का नाम रुद्र कुमार वर्मा है और तिल्दा नेवरा का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला धरसीवां थाना क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल का है। पीड़िता छात्रा ने धरसींवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में छात्रा ने बताया था कि वो 8वीं की छात्रा है और धरसींवा के एक शासकीय स्कूल में पढाई कर रही है। 16 सितंबर को स्कूल के प्रधानाध्यापक रुद्र कुमार वर्मा (58 वर्ष) ने बेइज्जत करने की नियत से उसके साथ छेड़छाड़ की। इस बात से आहत छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों की, जिसके बाद परिजनों ने थाने आकर इस पूरे मामले में अपराध दर्ज कराए।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रुद्र कुमार वर्मा के खिलाफ धारा 354 भादवी पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाईकर रही है।

Exit mobile version