छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बालोद। छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक का नाम कैलाश कुमार साहू है, जो बालोद के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुर थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने अपने परिजनों से शिकायत की थी कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक कैलाश कुमार साहू उन पर बुरी नजर रखता है और पढ़ाने के बहाने उनसे छेड़छाड़ करता है। इस शिकायत के बाद आक्रोशित छात्राओं के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ गुरुर थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया।

एसपी जितेंद्र यादव के निर्देश पर एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम के नेतृत्व में डीएसपी राजेश बागड़े ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक के खिलाफ धारा 354, 354ग, भादवि 7,8,9,10 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश कर बालोद जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version