एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़-फोड़ करने वाले तीन लड़कों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के खमतराई, शिवनंद नगर और गुढ़ियारी इलाके में एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है। मामला दिवाली की रात का बताया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह लोग जब घरों से बाहर निकले तो गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे। कार पर बड़े-बड़े डेंट थे। देखने पर ऐसा लगा मानों किसी ने भारी भरकम ईंट गाड़ी पर दे मारी हो। घबराए लोगों ने खमतराई पुलिस में इसकी जानकारी दी। दोपहर तक पता चला कि एक दो नहीं कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है। शाम होते-होते पता चला कि 15 से अधिक कारों में इसी तरह तोड़-फोड़ की गई है।

खमतराई थाने की पुलिस ने कार में हुई इस तोड़-फोड़ की शिकायत को गंभीरता से लिया। रात तक इस मामले में तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनके नामों का खुलासा पुलिस जल्द करेगी। फिलहाल इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि युवक दिवाली की रात नशे में थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर निकले। गलियों में खड़ी गाड़ियों में तोड़-फोड़ करते हुए भाग रहे थे। पुलिस ने पूछताछ में जब इस घटना की वजह पूछी तो बदमाशों ने कह दिया- हमें तोड़-फोड़ करने में मजा आ रहा था। पुलिस ने शिवानंद नगर, खमतराई में जहां-जहां घटना हुई उन जगहों पर लगे CCTV के फुटेज के आधार पर लड़कों को हिरासत में लिया है।

Exit mobile version