एसकेएस इस्पात के हड़ताली मजदूरों को खदेड़ने पहुंची पुलिस, आक्रोशित कर्मचारियों ने पुलिस बस को लगाई आग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सिलतरा स्थित एसकेएस इस्पात के हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने पुलिस बस को आग के हवाले कर दिया. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बुधवार से धरने पर बैठे मजदूरों ने पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस बस को आग लगा दी. मजदूरों की हड़ताल की वजह से एसकेएस इस्पात में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

मामला धरसीवा थाना सिलतरा चौकी का है. औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित एसकेएस इस्पात के कर्मचारी वेतन वृद्धि को लेकर बुधवार से हड़ताल पर बैठे हैं. पिछले महीने भी कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल की थी. उस वक्त जल्द मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन कंपनी के मांग पूरा नहीं करने पर कर्मचारियों का आक्रोश पुनः भड़क गया.

कर्मचारियों का कहना है कि 14 जुलाई को हड़ताल करते हुए उन्होंने जायज मांगों को उठाया था. इस दौरान तहसीलदार के समक्ष फैक्ट्री प्रबंधन ने मांगों को मानते हुए मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था. तब हड़ताल खत्म की गई थी, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने के कारण पुनः अपनी मांगों को लेकर के गेट के सामने ही धरने पर बैठना पड़ा है.

Exit mobile version