रायपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात, 12 बजे लैंड करेंगे राहुल गांधी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। काफी समय बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। अगर आप शहर के कुछ हिस्सों में जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं और आप जाम में फस सकते हैं। रिंग रोड नंबर 1 रायपुर जी वीआईपी रोड में जाम की स्थिति बन सकती है।

इसी तरह टाटीबंध चौक आजाद चौक साइंस कालेज गोल चौक की तरफ से आने जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर 12:00 से 4:00 तक यही स्थिति रहेगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 11:55 से 12:30 बजे तक एयरपोर्ट, रिंग रोड, सहित काफिले के अन्य रास्तों को रोक दिया जाएगा।

राहुल गांधी का काफिला गुजरने के 5 से 10 मिनट बाद लोगों को निकलने की अनुमति होगी। इससे शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाम की स्थिति पैदा हो सकती है।

सुरक्षा में जगह-जगह तैनात है पुलिस

राहुल गांधी के आगमन के दौरान किसी प्रकार के विरोध को रोकने के लिए शहर के कई चौक-चौराहों पर प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती की है। रायपुर साइंस कालेज सभा कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वालों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

Exit mobile version