अवैध रूप से संचालित हुक्का बार में पुलिस का रेड…

दी किंग्स कैफे से हुक्का व उसके नशीले पदार्थ जब्त…

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के बाद से पुलिस एक्शन मोड पर है। पुलिस ने दो स्थानों में रेड कर हुक्का और उसमें मिलाई जाने वाली नशीली पदार्थ जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ कोटपा के तहत कार्यवाही किया गया है।

जिस सायबर सेल महासमुन्द एवं सिटी कोतवाली की टीम ने रविवार को बी.टी.आई. रोड स्थित साहू पान पैलेस संचालक रितेश साहू पिता दिनेश साहू 38 वर्ष वार्ड नं. 29 में हुक्का एवं उसे पीने की सामग्री लोगों को उपलब्ध कराने का मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार बेलदार पारा स्थित द किग्स कैफे का संचालक नियाज अशरफी पिता रफीक खान 25 वर्ष पुराना मछली मार्केट बढाईपारा जो कि लोगों को अपने कैफे में ग्राहकों को बैठा कर हुक्का पीने की व्यवस्था प्रदान कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी की। और हुक्का सहित नशीली पदार्थ जब्त किया है। दोनों युवकों के विरुद्ध कोटपा एक्ट की धारा 4, 6, 21, 24 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Exit mobile version