पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया 1 लाख की सट्टा-पट्टी, 3 सटोरिए गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बिलासपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को IPL में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना सरकंडा के मोपका क्षेत्र में 3 व्यक्ति मोबाइल के जरिए सट्टा खिला रहे हैं.

पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर 3 सटोरियों को रंगेहाथ धर दबोचा. सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम राजेश बजाज पिता किशनचंद बजाज निवासी मोपका सरकंडा, महेश कमलानी निवासी मोपका सरकंडा और अमन नामदेव पिता रमेश नामदेव निवासी काटियापारा का बताया है. सटोरियों के पास से पुलिस ने 12 नग मोबाइल, 1 लैपटॉप , 1 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी, सट्टा पर्ची 3 पेज, नगदी 3100 रुपए जब्त किया है.

Exit mobile version