राजधानी के वीआईपी रोड स्थित आधा दर्जन हुक्का कैफों में पुलिस ने दी दबिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। वीआईपी रोड स्थित आधा दर्जन हुक्का कैफों में पुलिस ने दबिश दी है. रायपुर सिटी एएसपी लखन पटले के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. मिथ्या, डकार और मौका जैसे कैफे में समय के बाद भी हुक्का पिलाया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है.

दरअसल, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस को तय समय से अधिक देर तक हुक्का पिलाने की खबर मिली. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कई हुक्का कैफे से पुलिस ने हुक्कों की जब्ती की है. हुक्का कैफों में कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि रायपुर पुलिस का नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. वीआईपी रोड स्थित आधा दर्ज से अधिक कैफे में दबिश दी गई है. मिथ्या, डकार, और मोका जैसे कैफे 9 बजे के बाद भी ग्राहकों को खुलेआम हुक्का और खाना परोसा जा रहा था. एडिशनल एसपी ने सभी कैफे संचालकों को समय पर बंद करने की हिदायत दी गई है. साथ ही डकार कैफे से हुक्का जब्त कर एक कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है.

Exit mobile version