रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट में रोक लिया है. सीएम बघेल यूपी के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई हिंसा मामले में मंगलवार सुबह ही यूपी रवाना हुए थे. वे दोपहर करीब डेढ़ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें यूपी पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया. इसके बाद वे एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए. सीएम ने धरने पर बैठे फोटो व वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं. वीडियो में सीएम पुलिस अधिकारियों से बात करते व धरने पर बैठते देखे जा सकते हैं.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2021