रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ से 12वीं में 30 हजार 795 बच्चे परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड है। इसमें से 30 हजार 538 बच्चे एग्जाम में शामिल हुए। वहीं, 79.69% बच्चे पास हुए।
गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल भनपुरी रायपुर की छात्रा कुमारी पूजा साहू पिता घनश्याम साहू ने 12वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूजा साहू ने बताया कि वे आगे चलकर सीए बन कर देश व अपने प्रांत की सेवा करना चाहती हैं। उनकी माता आरती साहू गृहणी व पिता घनश्याम साहू ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं।