मधुबनी के हरलाखी की रैली में नीतीश कुमार पर फेंके गए आलू-प्याज

Chhattisgarh Crimes

मधुबनी। हरलाखी में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा में लोगों ने आलू -प्याज फेंका है। मंच की ओर आलू और प्याज उछाले गये। हालांकि, इनमें से कोई भी आलू प्याज सीएम तक नहीं पहुंचा । इस दौरान नीतीश कुमार रैली को संबोधित करते रहे। उन्होंने कहा कि जितना फेंकना है, फेंकते रहो।

सीएम ने नहीं रोका भाषण

जैसे ही नीतीश कुमार की ओर आलू और प्याज फेंके जाने लगे। उनके सुरक्षाकर्मियों ने आगे आकर मोर्चा संभाल लिया। हालांकि, नीतीश कुमार ने अपना भाषण नहीं रोका। बोले फेंको, जितना फेंकना है उतना फेंको। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से भी कहा कि उन्हें रोकिये मत, फेंकने दीजिए। इसके बाद लोगों की ओर से आलू-प्याज फेंकना बंद हो गया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपना भाषण जारी रखा।

Exit mobile version