छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दो अहम घटनाओं की जांच के लिए समितियों का गठन किया है। महासमुंद जिले में एक किसान की आत्महत्या और गरियाबंद जिले की एक गौशाला में गायों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने संज्ञान लिया है।
गौशाला में गायों की मौत की जांच समिति
कांग्रेस के मुताबिक गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड स्थित शिव बाबा को-ऑपरेटिव गौशाला, कोपरा में पिछले 40 दिनों में भूख-प्यास से 40 से ज्यादा गायों की मौत हो गई।
जबकि इस मामले में 19 गायों की मौत का खुलासा हो गया है। कांग्रेस ने इस मामले में भी जांच समिति गठित की है। इस तीन सदस्यीय समिति के संयोजक पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय साहू होंगे, जबकि पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल और पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर सदस्य होंगे।इस समिति को तत्काल प्रभावित गौशाला में जाकर हालात का जायजा लेकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
भूख-प्यास से मरीं 19 गायें, कंकाल में तब्दील हो गईं
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कोपरा गौशाला में 19 गायों की भूख-प्यास से मौत का पता लगा था। जिसमें कई गायें कंकाल में तब्दील हो गईं। मृत गायों को पैरी नदी के किनारे फेंक दिया गया, जिससे इलाके में बदबू फैल गई। इसी के बाद मामला उजागर हुआ।
जांच में सामने आया कि गौशाला में काम करने वाले चरवाहों और केयरटेकर को दो महीने से सैलरी नहीं मिली थी, जिससे गायों की सही देखभाल नहीं हो पाई।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर राजिम एसडीएम विशाल महाराणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि गौशाला में मौजूद 150 से ज्यादा गायें भूख से बेहाल थीं।
कई गायें चारा-पानी न मिलने के कारण इतनी कमजोर हो गई थीं कि खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं।
किसान आत्महत्या मामले की जांच समिति
महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघनपुर में 57 वर्षीय किसान पुरन निषाद ने 11-12 मार्च की रात को अपने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान 6 से 8 घंटे की अघोषित बिजली कटौती से परेशान था, जिससे उसकी फसल बर्बाद हो गई थी। इसके अलावा, कर्ज की चिंता भी उसे सता रही थी।
कांग्रेस ने इस घटना को गंभीर मानते हुए पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। विधायक द्वारकाधीश यादव इस समिति के संयोजक होंगे। अन्य सदस्यों में पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, पूर्व महामंत्री अमरजीत चावला, जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अंकित बागबहार शामिल हैं।समिति को निर्देश दिया गया है कि वे गांव जाकर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात कर पूरे मामले की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपें।
दोनों कमेटियां संगठन को देगी अपनी रिपोर्ट
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू के हस्ताक्षर से जारी इन आदेशों में कहा गया है कि दोनों समितियां जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। कांग्रेस ने इन घटनाओं को लेकर राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।