प्रदेश में आज कोरोना के 1514 मरीज, 10 मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या आज फिर रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है। छत्तीसगढ़ में आज रात साढ़े 8 बजे तक ही कोरोना मरीजों की संख्या 1514 पहुंच गयी है। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में कोरोना से बीमार लोगों की संख्या अब बढ़कर 15163 पहुंच गयी है। वहीं कुल पॉजेटिव केस अब तक प्रदेश में 33017 हो गयी है। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कुल 10 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 287 पहुंच गया है। वहीं आज 578 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

जिलों की बात करें तो राजधानी रायपुर और दुर्ग में कोरोना बेकाबू रफ्तार में बढ़ रही है। राजधानी रायपुर में अब तक जहां 453 नये संक्रमित मिल चुके हैं, तो वहीं दुर्ग में 226 नये मरीजों की पहचान हुई है। वहीं राजनांदगांव में भी अभी तक 149 नये मरीज मिले हैं, जबकि बिलासपुर में 103 और रायगढ़ में 103 नये मरीज मिले है। जांजगीर में 68, कोरिया में 52, बलौदाबाजार में 39, दंतेवाड़ा में 37, बालोद में 34, बीजापुर में 34, कोरबा में 26, सरगुजा में 26, धमतरी में 35, बेमेतरा में 20, मुंगेली में 20, गरियाबंद में 18, बस्तर में 18, बलरामपुर में 10, नारायणपुर में 10, महासमुंद में 9, कबीरधाम में 7, सूरजपुर में 6, कांकेर में 6, जशपुर में में 5, कोंडगांव में 5 मरीज मिले हैं.